सांगोद: सांगोद में यूथ कांग्रेस कोटा देहात ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, कुंदनपुर सरपंच पर लगे आरोप हटाने की मांग
Sangod, Kota | Dec 3, 2025 सांगोद. पंचायत समिति के भाजपा जनप्रतिनिधियों की और से की गई शिकायत के बाद सरकार की और से अनुशंसा होने पर एसीबी में कुंदनपुर ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच व पूर्व मंत्री दिवंगत भरत सिंह की धर्मपत्नी मीना देवी के खिलाफ एसीबी में प्रकरण दर्ज होने के विरोध में यूथ कांग्रेस कोटा देहात की और से बुधवार को दोपहर 1बजे विरोध प्रदर्शन किया गया।