रतलाम नगर: बिबडोद के पास डंपर ने यात्री बस को मारी टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस, डंपर ज़ब्त
रतलाम तेज गति से होने वाले हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक नजर शनिवार सुबह 9:30 बजे के आसपास देखने को मिला जानकारी के अनुसार बिबडोद के पास बस ड्राइवर गाड़ी रोक कर यात्रियों को उतार रहा था तभी तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी घनी मत रही की बस के अंदर ज्यादा सवारी नहीं थी जानकारी के अनुसार एक या दो लोगों को मामूली चोट लगी है।