सुमेरपुर उपखंड के आसपास सहित ग्रामीण क्षेत्र में एक बार फिर घने कोहरे की सपेड में पूरा क्षेत्र अलार्म तापने को मजबूर आमजन,31 दिसंबर को हुए मावत से लगातार क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वहीं बुधवार शाम करीब 7:बजे तक घना कोहरा छाया रहा जिससे लोग चाय की थडियों पर वह चौराहे पर अलार्म तापते नजर आए।