राजमहल: फुलवरिया के पास फोरलेन सड़क पर दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल
राजमहल थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप फोर लेन सड़क पर सोमवार को देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक घायल को बाहर ले जाने के क्रम में हसन टोला निवासी नजरूल शेख (27) वर्ष की मौत हो गई। मंगलवार को अपराह्न करीब 5 बजे जानकारी मिली है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।