वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दुकानदार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक चालक ट्रक की चपेट में आने के बाद ट्रक के नीचे बाइक सहित फस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने निकाला लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था में बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।