उमरिया जिला मुख्यालय के नजदीक भगड़ा गाँव में क्रेसर के पास सड़क की चौडाई कम होने के कारण सड़क किनारे 15 फिट गहरे गड्डे में बाईक सवार कमलेश साहू पीता राम गोपाल साहू उम्र 25 वर्ष एवं राम कुमार पिता बाबू लाल 46 वर्ष निवासी भगड़ा अनियंत्रित बाईक से गड्डे में गिर गये जिन्हे गंभीर चोट आयी है। राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया परन्तु एम्बुलेंस नहीं मिली।