SP विनीतजायसवाल के निर्देशन में रविवार दोपहर 1 बजे परिवार परामर्श केंद का आयोजन किया गया, परामर्शदाताओं के समझाने बुझाने पर चार बिछड़े जोड़े एक साथ रहने को राजी हुए हैं,परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी से जुड़े मामलों को परामर्श दाताओं के द्वारा समझाया बुझाया जाता है, इस दौरान महिला थाना प्रभारी अनीता यादव सहित परामर्शदाता और महिला आरक्षी मौजूद थीं।