छपरा–हाजीपुर फोरलेन पर दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित नवलटोला आमी ओवरब्रिज के समीप मंगलवार सुबह करीब सात बजे दो वाहनों की भीषण आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे में मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के शहडोल जिले,आमलेई थाना क्षेत्र के ओपीएम कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय संरचना महात्म्य के रूप में हुई है टक्कर इतनीजोरदार थी क