महाराजगंज थाना क्षेत्र के,नेवाजगंज की रहने वाली विवाहिता महिला का एक मुस्लिम युवक ने,अपहरण कर लिया था,और उसको ले जाकर धर्मांतरण करा दिया जिसको लेकर,बुधवार को महिला के पति और परिजनों ने,महिला थाने पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र दिया है।और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पुलिस ने बताया है।कि जो भी आरोप लगाया जा रहे हैं।उसे पर जांच की जा रही हैं।