मंझनपुर: मंझनपुर समदा रोड पर गरजा बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाओ अभियान में मचा हड़कंप, विरोध के बाद ईओ ने दी एक दिन की मोहलत
मंझनपुर मुख्यालय के समदा रोड पर मंझनपुर नगर पालिका परिषद की ओर से मंगलवार को लगभग 12 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अधिशासी अधिकारी (ईओ) प्रतिभा सिंह ने किया। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा बाबा का बुलडोजर और तीन ट्रैक्टर मौके पर लाए गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।