मोर थाना पुलिस ने 111 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और एक मोटरसाइकिल ज़ब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Todaraisingh, Ajmer | Jan 11, 2026
मोर थाना पुलिस ने मालपुरा टोडारायसिंह रोड कस्बा मोर पर आरोपी ओमप्रकाश पुत्र उद्दालाल जाट निवासी सूरजपुरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 111 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त किया है। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल को भी जप्त किया है।