4 वर्षों से बंद गोमदा जलापूर्ति योजना, 10 हजार लोग प्रभावित राहे गोमदा जलापूर्ति योजना विगत चार वर्षों से बंद पड़ी है। योजना के तहत नल तो लगे हैं, लेकिन लगभग 370 उपभोक्ताओं को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे राहे, नावागांव, पाठकडीह, कटेयाडीह, उपर टोला, गोमदा सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों के करीब 10 हजार लोग प्रभावित हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर जेएलकेएम न