गोबिंदपुर राजनगर: समाजसेवी अजय कुमार गोप के प्रयास से पांच महीने बाद अंधेर गांव में जगी रोशनी, लगा 25 KVA का नया ट्रांसफॉर्मर
राजनगर प्रखंड के खोकरो गाँव के गोड़ाटांड टोला में पाँच महीनों से जमी अंधेरी अब आखिरकार दूर हो गई है। समाजसेवी अजय कुमार गोप के अथक प्रयासों से गाँव में 25 KVA का नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में फिर से बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। रविवार को ग्रामीणों ने अजय कुमार गोप को माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया,वहीं सर्वप्रथम 25 K.V. नया ट्रांसफॉर