बेल्थरा रोड: मामपुर महादेवा कुटी पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ का विवाद गरमाया, आयोजक को मिली जान से मारने की धमकी
बेल्थरारोड क्षेत्र के मामपुर महादेवा कुटी पर चल रहे नौ कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ के संचालन को लेकर भीतरी विवाद अब खुले टकराव में बदल गया है। प्रवचनकर्ता एवं आयोजक अनुपानंद जी महाराज ने शुक्रवार को बलिया डीएम और बेल्थरारोड एसडीएम को पत्र देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। शुक्रवार को 3 बजे पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने गांव के टीएन मिश्रा