एसएसबी 45 वी बटालियन वीरपुर के कुंनौली बीओपी के जवानों ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान तस्करी कर छीपाये गए 54.8 किग्रा गांजा कों जब्त किया है. जब्त गांजा कों कुंनौली पुलिस कों सौंप दिया गया है. जानकारी देते हुए एसएसबी 45 वी बटालियन वीरपुर के कमाडेंट गौरव सिंह ने गुरुवार की देर शाम बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गठित गश्ती दल द्वारा धरहरा–पलार क्षेत्र के बो