करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में बालिका व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के रोकथाम हेतु संचालित अभियान के दौरान नाबालिक बालिका के अपहरण को वांछित आरोपी रिश्ते में जीजा राजेंद्र महावर निवासी नारौली डांग सपोटरा को बालाघाट पुलिस ने जयपुर से दबिश देकर दबोचने सहित पूलिस ने नाबालिग बालिका को 4 दिन पूर्व दस्तयाब किया जा चुकी है।