बाली चौकी: उपमंडल के थाची पंचायत भवन में खुलने जा रही लाइब्रेरी,सैंकड़ों विद्यार्थी होगें लाभान्वित- संयुक्त सचिव रोशन ठाकुर
उपमंडल बालीचौकी के थाची में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी खोली जा रही है। इसे थाची पंचायत भवन में पंचायत के प्रधान के सहयोग से खोला जा रहा है। इससे क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में सहायता प्रदान होगी। इससे क्षेत्र के सैंकड़ों विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।वही आजकल लाइब्रेरी का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।