मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मठाभुसुंडा में आज 17 दिसंबर बुधवार रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों की नजर एक विशालकाय अजगर पर पड़ी। अजगर को देखते ही आसपास मौजूद ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया।