इमामगंज: 11 हज़ार नंगा तार क्रोसिंग से भयभीत हैं कोठी बजनिया टोला के लोग,मामला पहुंचा लोकशिकायत
Imamganj, Gaya | Sep 12, 2024 इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बिकोपुर के कोठी गांव के बजनिया टोला से 11 हज़ार हाईटेंशन का नंगा तार क्रॉस कर रहा है जिसपर स्थानीय युवा मोहम्मद फैजुल्लाह ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से शेरघाटी अनुमण्डल लोकशिकायत निवारण में आवेदन देकर गांव से दूर शिफ्ट कराने की गुहार लगाई है। इस संबंध में स्थानीय युवा मोहम्मद फैजुल्लाह ने बुद्धवार को बताया कि कोठी गांव के बजनिया