हाथरस: मोहल्ला जोगीपुरा में गर्म पानी का भगोना गिरने से महिला का चेहरा एवं पेट झुलसा, उपचार जारी
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा में आज रविवार को दोपहर 1:00 बजे के लगभग गर्म पानी का भगोना को हाथों में लेकर महिला अपने बच्चों को नहलाने के लिए जा रही थी !तभी अचानक हाथों से भगोना छूट कर नीचे जमीन पर गिर गया जिससे गर्म खोलना पानी महिला के चेहरे एवं पेट पर गिर गया और वह गंभीर रूप से झुलस गई परिजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल मैं भर्ती कराया गया !