आदिवासियों के प्रमुख पर्व सोहराय के अवसर पर शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 रतनपुर पंचायत के रतनपुर धोबियासिंघा, कमलपुर, सिंदुवारीटांड, लाहारबाड़ी कोकरद,समेत विभिन्न गाँवों के मांझी हड़ाम एवम जोग मांझी को टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत मुखिया गरीबन बीवी एवं जेएमएम नेता शहादत अंसारी ने धोती एवम पगड़ी देकर सम्मानित किया। साथ ही मुखिया ने उपस्थित लोगों को सोहराय ....