भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में बरसाती नाले में सफाई कर्मचारी शिवचरण गौरन के गिरने से मचा हड़कंप
भीलवाड़ा। बरसाती नाले में बहा सफाई कर्मचारी शिवचरण गौरन के नाले में गिरने की घटना से मचा हड़कंप कावा खेड़ा चौकी के पास नाले की घटना मोके पर स्थानीय पार्षद शिव प्रकाश गावरी सहित प्रशानिक अमला मौजूद सड़को पर पानी ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की खोली पोल मूसलाधार बारिश ने शहर में मचाई जमकर तबाही