इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद के जी एस फूड राइस मिल में एक हजार केवी का बिजली ट्रांसफार्मर धू धू कर जला
इसमाईलाबाद में अंबाला हिसार हाइवे पर जी एस फूड राइस मिल के परिसर में रखे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रांसफार्मर को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। पैनल और अन्य महंगे उपकरण जलकर खाक हो गए। थाना प्रभारी विक्रांत दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।