झिरन्या: पुना में पढ़ाई कर रहे बेटे को जेल से बचाने के नाम पर 3 लाख रुपये ठगे
झिरन्या मैं साइबर ठगों ने यहां के जगदीश जाधव से पूना में इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे पुत्र लेखराज को दुष्कर्म केस में लिप्त बताकर व उसे बचाने के नाम पर तीन लाख रुपए खातों में डलवा लिए। पुलिस बनकर बात कर रहे ठगों ने एआई की मदद से पुत्र की आवाज निकालकर बात की। उधर से कहा पापा मुझे बचा लो। मुझे जेल में डाल देंगे। मेरे पूरा कॅरियर खत्म हो जाएगा।