डुमरांव: नदांव और डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास तकनीकी कार्यों के चलते ढाई घंटे का ब्लॉक, कई ट्रेनें प्रभावित
Dumraon, Buxar | Dec 15, 2025 दानापुर–डीडीयू रेलखंड पर नदांव और डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को तकनीकी कार्यों के कारण अप लाइन पर करीब ढाई घंटे का ब्लॉक लगाया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चले इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान अप दिशा में चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को या तो रोकना पड़ा या फिर उन्हें निर्धारित समय से विलंब से चलाया गया।