बोलबा के बेहरीनबासा कूड़पानी प्रधान टोली गांव में जंगली हाथी के द्वारा रविवार की शाम 5:00 बजे गांव की रजनी देवी नामक महिला के घर को तोड़कर घर में रखे, अनाज को नष्ट कर दिया। इधर दीवार गिरने से घर में रखे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पीड़िता ने वन विभाग को सूचना दिया, जिसके बाद वन विभाग ने कहा है कि जल्द उचित मुआवजा दी जाएगी।