पंडारक स्थित प्रसिद्ध द्वापरयुगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर में अचलासप्तमी के अवसर पर सूर्य जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। मंदिर के मुख्य पंडा शशिशेखर पाठक ने रविवार की शाम लगभग छह बजे जानकारी देते हुए बताया कि अचलासप्तमी के अवसर पर 11 सकलदीपी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक विधि पूजा की गई।