जांजगीर: कचहरी चौक में खड़ी कार का दरवाज़ा अचानक खुलने से शिक्षक घायल
जांजगीर के पंडित रामसरकार विहार कॉलोनी निवासी और ग्राम कटनई शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक की स्कूटी कचहरी चौक के पास हादसे का शिकार हो गई। शिक्षक 14 नवंबर की शाम एक्टिवा से घर लौट रहे थे, तभी मेन रोड पर खड़ी वेन्यू कार का ड्राइवर सुनील कुमार राठौर ने अचानक ड्राइवर साइड का दरवाज़ा खोल दिया। दरवाजा अचानक खुलने से स्कूटी टकरा गई और शिक्षक सड़क पर।