बेल्थरा रोड: भाई की शादी से पहले चौकिया मोड़ के पास सड़क हादसे में दीपू की मौत के बाद शादी की तैयारी स्थगित, नया समय तय होगा
उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ के पास बुधवार देर शाम रोडवेज बस की टक्कर से शाहपुर अफगा (खेतीहरी टोला) निवासी दीपू बिंद (27) की मौत हो गई। वह अपने 6 भाइयों में सबसे छोटा था और 30 नवंबर को 5वें भाई चंदन की शादी थी। जिसकी तैयारी के लिए वह घर आया था। हादसे के बाद परिजनों ने शादी तत्काल स्थगित कर दी है।