मंगलवार को सुबह 11 बजे सकल दिगम्बर जेन समाज के द्वारा उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित त्रिमूर्ति मंदिर से बेंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर के सराफा बाजार स्थित बड़ा जैन मंदिर में ससम्मान विराजमान किया गया है। इस दौरान समाजजनों ने अपने घर एवं प्रतिष्ठानो के द्वार पर पार्श्वनाथ भगवान की पूजा आरती भी की।