टिकारी: चित्तौखर निवासी युवक की आहर में डूबने से मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ANMMCH भेजा
Tikari, Gaya | Nov 27, 2025 चित्तौखर निवासी जानकी मांझी के पुत्र बसंत मांझी का बुधवार रात्रि में आहर में डूबने से मौत हो गई। शव को गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु ANMMCH गया भेजा गया। वहीं घटना के बाद शोकाकुल परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार नकद राशि प्रदान की गई। साथ ही मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार निराला ने कबीर अंत्येष्टि से तीन 3 हजार राशि प्रदान की