सेन समाज ने संत सेन महाराज की जयंती अवसर पर शहर में निकली भव्य शोभा एवं कलश यात्रा
Todaraisingh, Ajmer | May 5, 2024
टोडारायसिंह सेन समाज ने संत सेन महाराज की 724 में जयंती के अवसर पर शोभा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया।शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए आम सागर स्थित नारायणी माता मंदिर पहुंची। जहां समाज के महिला पुरुषों ने सामूहिक पूजा अर्चना एवं महा आरती कर नैवेद्य भोग लगाया । शहर से गुजरने के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।