पूरनपुर मंडी में धान खरीद के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। आरोप है कि किसानों के नाम पर बिना धान आए ही कागजों में खरीद दर्ज की जा रही है। न तो मंडी में धान की वास्तविक तौल हो रही है और न ही कहीं ढेर दिखाई देता है। पूरा खेल खरीद एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों और राइस मिलरों की कथित मिलीभगत से चल रहा है। अंगूठा लगाने आए किसान का वीडियो वायरल।