रोहट : कलाली बिश्नोईयों की ढाणियों में नीलगाय घायल, वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम रवानाकलाली बिश्नोईयों की ढाणियों में शुक्रवार को एक नीलगाय श्वान के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने घटना की तुरंत सूचना वन विभाग रोहट को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कुछ ही देर में नीलगाय को रेस्क्य