जुलाना: लजवाना खुर्द गांव में होमगार्ड जवान ने नवजात बच्ची को लिया गोद
Julana, Jind | Nov 22, 2025 जुलाना: क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव में सामाज में अनोखी मिसाल देखने को मिली है। गांव निवासी होमगार्ड दीपक और उनकी पत्नी संगीता ने एक नवजात बच्ची को गोद लेकर न सिर्फ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं।बच्ची को घर लाते ही दीपक और संगीता ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार ढोल-नगाड़े बजाते हुए