10 दिसंबर दिन बुधवार शाम 5:00 बजे बांस खोह कस्बा स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल बांसखोह को अर्धवार्षिक परीक्षा के शुभ आरंभ आचार्य अशोक कुमार शास्त्री किशनपुरा जोशियां की ढाणी के द्वारा कराया गया। इस दौरान परीक्षा के मुख्य यजमान सत्यनारायण बिवाल व छीतरमल शर्मा रहे । अन्य लोग मौजूद थे इस मौके पर आए हुए सभी अतिथियों द्वारा परिचय दिया।