मनिहारी के गोगाबिल झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पक्षी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।इसको लेकर कंजर्वेशन रिजर्व कमिटी के अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में पूर्णिया वन प्रमंडल द्वारा तैयार करीब10 करोड़22लाख98 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान किया गया।समिति के अनंत तिवारी ने बुधवार संध्या 6 बजे बताया कि जल्द कार्यधरातल पर दिखेगा