जीरन: हर्कियाखाल डैम के पास दो कारों की टक्कर, 14 घायल, कई गंभीर
Jiran, Neemuch | Nov 23, 2025 हर्कियाखाल डैम के पास रविवार रात 9 बजे करीब बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब टर्न पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है। प्रतापगढ़ जिले के मानपुरा गांव के 11 लोग टवेरा कार से कुलदेवी के दर्शन कर लौट रहे थे, जबकि दूसरी टाटा पंच कार में अरनोदा गांव के चार लोग शादी समारोह से वापस जा रहे थे। अचानक हुई टक्कर से दोनों