जिला अस्पताल की इमरजेंसी का परीक्षण कक्ष लोगों को कर रहा बीमार, क्वॉलिटी मैनेजर बी आर यादव की लापरवाही आई सामने
Raebareli, Raebareli | Nov 21, 2025
21नवंबर2025समय10:40पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलती हुई तस्वीर आई सामने,इमरजेंसी के परिक्षण कक्ष सहित कई जगहों पर सीलन, जर्जर प्लास्टर,फंगस लगी दीवारों को तस्वीर आई सामने।वही कहीं कई मरीज घायल आते है,कई फेफड़ों के मरीज आते है जिन्हें सबसे ज्यादा खतरा रहता है।इस पूरे मामले में क्वालिटी मैनेजर की बड़ी लापरवाही हुई उजागर।