हथीन: पलवल-नूंह रोड पर सड़क दुर्घटना में महेशपुर के 18 वर्षीय हरकेश की मौत, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
Hathin, Palwal | Dec 2, 2025 बीती रात पलवल- नूंह रोड पर सड़क दुर्घटना में हुई गांव महेशपुर निवासी 18 वर्षीय युवक हरकेश की मौत. गुस्साए ग्रामीणों ने गांव महेशपुर में मंगलवार सुबह पलवल -नूंह रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क की जर्जर हालत की वजह से आए दिन बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं कई जानें जा चुकी हैं लेकिन सरकार और प्रशाशन इस मुद्दे को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है