चकरनगर: कस्बा चकरनगर में चलती बाइक से गिरकर वृद्धा घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वंसरी गाँव निवासी शीलू अपनी बुआ सोनकली पत्नी रामबक्स उम्र करीब 65 वर्ष को बाइक पर बैठाकर ले जा रही थे तभी रास्ते में चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। एंबुलेंस के माध्यम से राहगीरों की मदद से निकट सीएचसी केंद्र राजपुर पहुंचाया।जहां पर डाक्टरों की टीम ने घायला का प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।