टाटीझरिया: सावधान! टाटीझरिया के गोधिया में 'कातिल' हाथी लौटा, फसलें और चहारदीवारी ध्वस्त, ग्रामीणों में दहशत
सावधान! टाटीझरिया के गोधिया में लौट आया है 'कातिल' हाथी। फसलें और चहारदीवारी किया ध्वस्त, ग्रामीणों में दहशत। झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने गोधिया गांव में जमकर उत्पात मचाया है। हाथी ने किसान तुलसी महतो, द्वारिका महतो, बालो महतो के खेतों में लगी मटर, आलू, प्याज, लहसून समेत अन्य फसलों को पूरी तरह रौंद दिया। साथ ही, चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया है।