गुरुग्राम: कांवड़ यात्रा को लेकर गुरुग्राम पुलिस हुई चौकन्ना
कांवड़ यात्रा को लेकर गुड़गांव पुलिस चौकन्ना हुई । उपायुक्त यातायात नेकांवड यात्रा को चाक-चौबंद बनाने के संबंधदिए उचित दिशा-निर्देश। पुलिस उपायुक्त यातायात Dr. राजेश मोहन IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे श्री सत्यपाल यादव HPS की अध्यक्ष में की गई मीटिंग फिलहाल तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं