बकेवर थाना क्षेत्र के बिजौली NH 19 पर गुरुवार देरशाम 5 बजे कानपुर से बालाजी दर्शन को जा रही कार और परशुपुरा पशु बाजार से तीन गायें लादकर लौट रहे लोडर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे हिस्से के परखच्चे उङ गये। और लोडर पलट गया। हादसे में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।