कटघोरा: बांकीमोंगरा पुलिस का सराहनीय कदम, भटककर पहुंचे युवक को सुरक्षित परिजनों से मिलवाया, परिजनों के झलके आंसू
कोरबा जिले के बांकीमोंगरा पुलिस के सराहनीय प्रयास से एक लापता युवक को उसके परिवारजनों से सुरक्षित मिलवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू सारथी 25 वर्षीय युवक, निवासी मड़वा नवापारा, चंद्रपुर जिला सक्ती, शनिवार को सुबह अपनी मां को खोजने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था। इसी दौरान वह रास्ता भटककर कोरबा जिले के बांकीमोंगरा पहुंच गया। भटकते हुए युवक को देखकर ए