सीतामऊ: ₹19.80 करोड़ से बना हॉस्पिटल, इंजीनियर पीएम रूम में डैमेज लाइन डालना भूले!
सीतामऊ मे हॉस्पिटल बिल्डिंग बनाकर पीएम रूम और ड्रेनेज लाइन डालना भूले इंजीनियर स्वास्थ्य विभाग ने बिल्डिंग हैंडओवर लेने से किया इनकार,MP अजब है सबसे गजब है,सीतामऊ में बने नए सिविल हॉस्पिटल का मामला इस कहावत को फिर सच साबित कर रहा है.करीब 19 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 35 कमरों वाला यह आधुनिक सिविल अस्पताल तैयार किया गया हैं,