शाहपुर: शाहपुर विधायक केवल पठानिया ने कहा, प्रदेश में किश्तवाड़ मॉडल पर आधुनिक हेचरी विकसित की जाएगी
Shahpur, Kangra | Nov 30, 2025 शाहपुर विधायक केवल पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी किश्तवाड़ मॉडल पर आधुनिक हेचरी विकसित की जाएंगी,जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया हाल ही में अपने जिला किश्तवाड़ दौरे के दौरान उन्होंने मुगल मैदान में स्थित हेचरी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं कार्य प्रणाली का विस्तृत अध्ययन किया।