तमकुही राज: पराली मुक्त खेती का नया मॉडल: आधुनिक मशीनों से बढ़ी किसानों की आय, मिट्टी की उर्वरता बची और प्रदूषण में कमी आई
तमकुही के गांवो के किसानों ने पराली जलाना छोड़कर रायपर और बेलेर मशीन से पुआल के बंडल तैयार करने की आधुनिक तकनीक अपनाई है। इससे खेत की उर्वरा शक्ति सुरक्षित रही, पर्यावरण प्रदूषण में कमी आई और किसानों की अतिरिक्त आमदनी भी बढ़ी है। उनकी यह पहल आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा बन रही है।