कपासन: कपासन के निकट गत शाम ट्रेक पर बैठे युवक को मेमू ट्रेन ने टक्कर मारी, मौत, शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया, RPF पहुंची
कपासन के निकट गत शाम ट्रेक पर बैठे युवक की मेमू ट्रेन की टक्कर लगने से मौत, शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, RPF पहुंची, आत्महत्या से नहीं किया जा सकता इंकार । शनिवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार शाम 7 बजे करीब कपासन पांडोली स्टेशन के बीच अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची । शिनाख्त नहीं