अमड़ापाड़ा: अमड़ापाड़ा के जराकी-उदलबनी गांव में किसानों के बीच मसूर बीज का वितरण
Amrapara, Pakur | Nov 22, 2025 अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में शनिवार 11 बजे करीब जराकी पंचायत के अंतर्गत उदलबनी गांव में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मसूर बीज का वितरण किसानों के बीच में किया गया। बीज मिलने से किसानों ने खुशी जाहिर की।